कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है। 🥀💔
❣मोहब्बत की "बारिशों" से कहो ज़रा "ज़ोर" से बरसे...!!
नफरतों के "आईनों" पर बड़ी "धूल" जमी है...!!❣
रब से मांगा था तेरा प्यार,
जो इस दुनिया को मंजूर नही,
चाहे फासले कितने भी रहे,
दिल नहीं इख़्तियार में मेरे जान जायेंगी प्यार में तेरे तुझसे मिलने की आस् है आजा मेरी दुनिया उदास है आजा
छू जाते हो तुम 💕
मुझे हर रोज 💖
इन आँखो मैं पानी बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है
कि तुम मेरे करीब नही.💖
शाम इस दहलीज पे अकेले कब आती है
कुछ यादें दबे पांव साथ चली आती हैं🌹
❛मैने अभी अभी खुदको तसल्ली दी है,
किसी को चाहने से कोई अपना नही होता।❜
उसने जाते हुए पूछा मुझसे..
आते हुए लाना है कुछ
तुम्हारे लिए..
मेने धीमे से कहा,,मिल सके तो ले आना मेरे पुराने वाले तुंम...
एक आँख में रखकर थोडा इंतजार तेरा
दोनों आँखों को मैंने रोने से बचा लिया..!!
हकीकत मेरी चाहत की
बस इतनी--
कि बार-बार हम
तलाशते है ख़ुद को ख़ुद में औऱ हर दफ़ा
तू मिलता है.........
बातें न होने से रिस्ता खत्म नहीं होता.....
दूरी प्यार को मजबुत बनाता है और यादें रिस्तों को......
💞 हमें ये दिल ❤हारने की बीमारी ना होती,..
अगर आपकी दिल ❤जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती..💞
कुछ☝🏻 ज्यादा🤗 नही❌ जानते❗ मोहब्बत😍 के बारे में
बस✋🏻 उन्हें👉🏻👱🏻♀ सामने देखकर 😳 मेरी तलाश🕵♀ खत्म 😏 हो जाती है😎❤
Thanks friend
Share with Friends
0 Comments