किसी भी बैंक का बंद हुवे खाते को चालू कैसे करे
नमस्कार दोस्तों आपका Love is life में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि किसी भी बैंक में बंद पासबुक या खाते को चालू कैसे करे उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे एक सरल तरीका में एप्लीकेशन कैसे लिखते है।Band Pasbook ko Chalu Karne Ke Liye Application Kaise Likhe
सेवा में
शाखा-
महाशय
एक खाताधारी था ।किसी आवश्यकता के कारन में आपके बैंक का सदश्य नहीं रह पाया और मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा।
अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूँ ।
अंत : श्रीमान सविनय निवेदन है की कृप्या आप मेरे खाते को चालू करने का कृप्या की जाए इसलिए सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - …….....……......
A/C ............................
Mobile ...........................
Thanks For You
3 Comments
Mera khata band ho gaya hai ab jarurat hai lekin locedawn se bahut paresan hu
ReplyDeleteAap lockdown ke baad bank me application likh ke dijiye . aapka account chalu ho jayega 4/5 din me
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete